अयोध्या एयरपोर्ट के तर्ज पर तैयार होगा दरभंगा एयरपोर्ट, होगी यह सभी सुविधाएं

Patna Desk

20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा हवाई अड्डे के नए सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया। इस परियोजना की लागत 912 करोड़ रुपये है और इसे 54 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। इसमें 24 एकड़ का रनवे और 14 विमानों की पार्किंग क्षमता होगी, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। हवाई अड्डे का निर्माण अयोध्या मॉडल पर आधारित होगा और इसमें 40 चेक-इन काउंटर और चार कन्वेयर बेल्ट होंगे। इसकी वार्षिक यात्री क्षमता 43 लाख होगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे मिथिला क्षेत्र और उत्तर बिहार का विकास तेजी से होगा। राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 76.65 एकड़ भूमि प्रदान की है। दरभंगा हवाई अड्डे का विस्तार उत्तर बिहार के लिए गेम चेंजर साबित होगा, जिससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और आर्थिक विकास होगा।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर में 6,700 करोड़ रुपये की लागत से 23 विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें बाबतपुर एयरपोर्ट के विस्तार और नए टर्मिनल भवन की परियोजनाएं शामिल हैं।

Share This Article