इसी साल दिसंबर तक तैयार हो जाएगा दरभंगा तारामंडल, 95 फीसदी काम पूरा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना दरभंगा में बहुप्रतीक्षित तारामंडल सह विज्ञान संग्रहालय इस साल दिसंबर के अंत तक उद्घाटन के लिए तैयार हो जाएगा। ये तारामंडल दरभंगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के परिसर में 5 एकड़ भूमि में बनेगा। इसमें तीन मुख्य भवन होंगे तारामंडल, सभागार और ओरिएंटेशन हॉल। इसके साथ ही कैफेटेरिया, लॉबी, चिल्ड्रन पार्क, साइंस गैलरी, सर्विस बिल्डिंग और कमल तालाब भी होगा।

आधुनिक तकनीक से लैस इस तारामंडल को अमेरिका की एक आर्किटेक्चर फर्म ने तैयार किया है और राज्य भवन निर्माण विभाग इसकी क्रियान्वयन एजेंसी है। गैलरी में प्रदर्शनी विज्ञान और अंतरिक्ष जैसे ब्रह्मांड के विकास और ब्रह्मांडीय मार्गों के आधार पर डिजाइन की जाएगी। इसे राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद और राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिजाइन करेगी।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने कहा कि दरभंगा तारामंडल का लगभग 95 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा हो चुका है और अगले माह तक यह बनकर तैयार हो जाएगा।कुमार रवि के मुताबिक ‘एस एंड टी विभाग की ओर से कुछ अतिरिक्त काम की पहचान की गई है और वे इस पर काम कर रहे हैं। वे तय करेंगे कि इसे कब चालू करना है और कब तकनीकी स्टाफ उपलब्ध कराना है।’

ऐसा होगा दरभंगा तारामंडल
केंद्रित व्यवस्था की रिक्लाइनिंग सीटों के साथ गोलाकार आकार का तारामंडल 3डी और 2डी शो प्रदर्शित करेगा। ये अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव और खगोलीय पिंडों के बारे में बताएगा। उन्नत 3डी और 4K डबल प्रोजेक्शन सिस्टम और 15 मीटर व्यास वाले गुंबद के आकार की रेस्टिंग स्क्रीन से लैस, तारामंडल में एक बार में 150 लोग बैठ सकते हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्रोजेक्शन सिस्टम और स्क्रीन भी अमेरिका से मंगाए गए हैं। कृतेश कुमार, परियोजना समन्वयक ने कहा कि तीनों महत्वपूर्ण भवनों को गोलाकार, अण्डाकार और गुंबद जैसी अलग-अलग आकृतियों में बनाया गया है।

Share This Article