NEWSPR डेस्क। दरभंगा में 7 करोड़ डकैती मामले में पुलिस ने 7 अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हाजीपुर और मधुबनी में अभी भी छापेमारी चल रही है। पुलिस के अनुसार सोने के एक दुकानदार ने लाइनर की भूमिका निभाई थी। उसने अपना अपराध कबूल किया है। SSP ने कहा कि लाइनर के बताए ठिकाने पर पुलिस छापेमारी जारी है।
दरभंगा में अपराधियों ने 7 करोड़ की लूट की घटना को अंजाम दिया था। चार दिनों की लगातार तफ्तीश के बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है। हथियारबंद बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े 10ः30 बजे दरभंगा शहर के नगर थाना क्षेत्र के लाठ मार्केट में डमरू सेठ ज्वेलर्स में धावा बोलकर 14 किलो सोना, 2 लाख कैश लूट लिए थे।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दुकान के मालिक सुनील लाठ पर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे। घटना की फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी। फायरिंग में वह बाल-बाल बचे थे। इस दौरान दुकान के कई कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए थे।