दरभंगा: बाढ़ के पानी से धसा सड़क, 300 से अधिक परिवारों का आवागमन ठप, ग्रामीण बोले- यही हाल रहा तो पंचायत चुनाव वोट कैसे देने जाएंगे

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा कार्यलय रानीपुर पंचायत के ग्राम बुच्चामन में बाढ़ का पानी मुख्य सड़क पर चढ़ने से सड़क धस गया। बाढ़ की चपेट में आने से सड़क धंसने के कारण 300 से अधिक परिवारों का साइकिल, मोटरसाइकिल चार चक्का, आवागमन ठप हो गया। यह सड़क मुख्य सड़क नदी से सटे रहने के कारण बाढ़ आने से हमेशा यह सड़क धस जाती है।

वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि वह जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि सड़क किनारे पाइलिंग का काम करवा कर सड़क को फिर से दुरुस्त किया जाए। सड़क पाइलिंग का काम अगर अच्छे से होता है तो सड़क लंबे समय तक चलेगी। अगर उस सड़क से गाड़ी को निकालना हो तो 4 से 5 आदमी उसे धक्का देकर निकालते हैं सड़क से चलने वाले ग्रामीणों में जख्मी होने के लेकर हमेशा भय बना हुआ रहता है।

वही पंचायत चुनाव में इसी सड़क से मतदाता अपने अपने मत का प्रयोग करने जाएंगे। बूथ पर अगर यही हाल रहा सड़क का तो मतदाता कैसे जायेंगे।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article