दरभंगा में सेवा समर्पण अभियान: मंत्री जीवेश मिश्रा ने बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच किया किताब कॉपी फल वितरण, बाल श्रम को लेकर कही ये बात

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस पर चलाये जा रहे सेवा समर्पण अभियान के तहत मंत्री जीवेश मिश्रा ने बाल सुधार गृह में बच्चों के बीच किताब कॉपी तथा फलों का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल मे भीड़ नहीं जुटाना था। कई जगहों पर कोरोना को लेकर थोड़ी परेशानी हुई। लेकिन अब पुनः पूरी व्यवस्था के साथ बिहार सरकार इसको चला रही है।

मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि बच्चों से काम लेना कानून अपराध है। जिसपे सरकार लगातार कड़ी नजर रख रही है। अगर कहीं बच्चों से काम कराया जा रहा है तो इसकी सूचना अवश्य विभाग को दें। विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

अगर किसी व्यक्ति के द्वारा बाल श्रम की सूचना दी जाती है तो विभाग सख्त कार्रवाई करेगी। हैं। इसके अलावा उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर किन्ही के पास बाल श्रम से जुड़ी सूचना हो तो आप तुरंत दें। जिस पर कार्रवाई करते हुए उन बच्चों को रेस्क्यू किया जाएगा और यह करवाई चार घंटे के अंदर की जाएगी।

दरभंगा से रवि झा की रिपोर्ट

Share This Article