NEWSPR डेस्क। गया में एक लड़की को प्यार में दूसरी जाति के लड़के से शादी करना महंगा पड़ गया। बता दें कि प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी के घर में घुसकर जमकर मारपीट की है। इसके साथ ही उनको जान से मारने की भी धमकी दी है। जोड़ा इससे डर गया और पुलिस के पास पहुंचकर न्याय की गुहार लगा रहा।
मामला चंदौती थाना क्षेत्र के अंबेडकर मोड़ के पास का है। जहां रहने वाली नीतू और उसके ससुराल वालों को लड़की के मायके वालों ने जमकर पीटा है। खास बात यह है कि मार -पिटाई करने वाले उसके पिता-मामा अन्य परिवार के लोग हैं। इस फसाद का जड़ अपनी मर्जी से मुहल्ले के रहनेवाले लड़के से शादी करना है। लड़का दूसरी जाति से है। नीतू का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे व उसके भैसुर, देवर, नंद, ससुर और दादी सास को पीट कर जख्मी कर दिया था।
नीतू का कहना है कि उसने दूसरी जाति के लड़के के साथ बीते वर्ष कोर्ट मैरिज की थी। मेरे ससुराल वालों ने हमें स्वीकार लिया है। मैं अपने ससुराल में ही पति के साथ रहती हूं। लेकिन मायके वाले हमें धरती पर नहीं रहने की अक्सर धमकी देते रहते थे। जबकि मैं गर्भवती हूं। मार पीट की वजह से उनके पेट में बेतहाशा दर्द हो रहा है। नीतू ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना की सूचना लिखित में पुलिस को दी गई। तो उन्होंने ऐसे ही लौटा दिया। पुलिस व मायके वालों के हरकत से अब ससुराल के लोग बुरी तरह से भयभीत हैं।
गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट