बिहार की बेटियों को मिलेगी JEE-NEET की मुफ्त कोचिंग, 232 कस्तूरबा स्कूलों में शुरू होगी सुविधा

Jyoti Sinha

बिहार सरकार ने राज्य की बेटियों को उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। अब कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को जेईई (JEE) और नीट (NEET) जैसी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बिल्कुल मुफ्त कराई जाएगी।

इस योजना का लाभ राज्य भर के 232 कस्तूरबा विद्यालयों की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की करीब 23,200 छात्राओं को मिलेगा। सरकार की इस पहल का उद्देश्य है कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़ी पृष्ठभूमि की छात्राएं भी इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में कदम बढ़ा सकें।

3.48 करोड़ रुपये की स्वीकृति, हर छात्रावास में लगेगा स्मार्ट टीवी

योजना को प्रभावी बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ 48 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है। इन पैसों से हर छात्रावास में एक स्मार्ट टीवी लगाया जाएगा, जिस पर छात्राओं को डिजिटल माध्यम से कोचिंग दी जाएगी। इसमें ऑनलाइन क्लास, रिकॉर्डेड वीडियो और फाउंडेशन से लेकर एडवांस स्तर तक की सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रत्येक स्मार्ट टीवी पर खर्च होंगे 1.5 लाख रुपये

प्रत्येक स्कूल हॉस्टल में लगाए जाने वाले स्मार्ट टीवी पर औसतन 1.5 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह टीवी न केवल JEE-NEET की तैयारी के लिए डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराएगा, बल्कि छात्राओं को टेक्नोलॉजी से जोड़कर उनकी शिक्षा में गुणवत्ता भी लाएगा।

सरकार का दावा – शिक्षा में बदलाव की दिशा में बड़ा कदम

शिक्षा विभाग का कहना है कि यह पहल राज्य की बालिकाओं को न केवल प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता की ओर ले जाएगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर भी बनाएगी। यह योजना खासकर उन लड़कियों के लिए बड़ी राहत है, जिनके पास कोचिंग क्लासेज का खर्च वहन करने का साधन नहीं है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत लागू की गई योजना

इस पूरी व्यवस्था को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की आधारभूत संरचना विकास योजना के तहत लागू किया गया है। इसका मकसद कस्तूरबा विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को आधुनिक शिक्षा संसाधनों से जोड़ना और उन्हें करियर की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाना है।

Share This Article