राजधानी पटना के लालजी टोला स्थित देवी स्थान इलाके में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिनदहाड़े जमीन विवाद को लेकर जमकर फायरिंग हुई। बताया जा रहा है कि एक पक्ष अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचा और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी गोलीबारी में बदल गई।
फायरिंग की आवाज़ सुनकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और इलाके में एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी गई है।