NEWSPR डेस्क। नमामी गंगे के तहत गंगा कि स्वच्छता को लेकर जहां एक ओर सरकार विभिन्न तरह की योजनाएं चला रही है और उसपर करोड़ो रूपये भी खर्च कर रही है। बावजूद इसके सरकार के अधिकारी व कर्मचारी ही सरकार कि गंगा स्वछता योजना में पलीता लगा रहे है। जिसका जीता जागता उदाहरण मुंगेर जिला में देखने को मिला।
मुंगेर के बबुआ घाट पर गंगा नदी में पिछले तीन दिनों से लावारिश लाश तैर रही है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है। जबकि बबुआ घाट से सटे मुंगेर SP का आवास है। इतना ही नहीं बबुआ घाट से महज कुछ ही दूरी पर जिलाधिकारी का कार्यालय है। इसके किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर अबतक नहीं गया है।
जबकि गंगा में स्नान करने जानेवाले लोगों को काफी दिकत्तों का सामना करना पड़ रहा है और अधिकारीयों के कानों में जू तक नहीं रेंग रहा है। गंगा में तीन दिनों से तैर रही लाश से इलाके में इतना दुर्गंध फैल गया है कि लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट