नालंदा में कावा पुल के पास नदी में मिला शव, आक्रोशति ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुधवार की अहले सुबह हिलसा थाना क्षेत्र के काबा पुल के पास नदी में एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान चमर बीघा गांव निवासी दिनेश रविदास के रूप में की हैं। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन किया। बीच सड़क पर शव रखकर चिकसौरा-हिलसा मुख्य सड़क को जाम कर दिया।

फिलहाल शव मिलने की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। व्यक्ति को किसी अन्य जगह हत्या कर शव को लाकर नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article