NEWSPR डेस्क। गांजा काटने वाले चाकू से 25 साल के एक युवक के शरीर को बदमाशों ने कई बार गोद दिया। इस कारण युवक की मौत मौके पर ही हो गई। युवक को बदमाशों के चंगुल से बचाने की कोशिश में उसका एक दोस्त भी घायल हो गया है। उसके एक हाथ के बांह पर चाकू से बदमाशों ने वार किया था। यह वारदात तो हुई है मंगलवार की देर रात। मगर, बुधवार को यह मामला सामने आया। हत्या की ये वारदात पटना में शास्त्री नगर थाना इलाके की है। बदमाशों ने पूरी क्रूरता के साथ इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया। सिर, गर्दन, सीना और जांघ पर चाकू से वार किए जाने के कई निशान मिले हैं। भाई का दावा है कि 20 बार से अधिक चाकू से उसके शरीर पर वार किया गया है।
जिस युवक की चाकू से वार कर हत्या की गई, उसका नाम मो. सोनू कुरैशी है। जो अपने भाई के ही मटन शॉप में काम करता था और परिवार के साथ किराए के मकान में समनपुरा इलाके में रहता था। भाई अली इमाम के अनुसार रात में सोनू अपने दो दोस्तों सन्नी और बंटी के साथ दुकान बंद कर IGIMS के बाउंड्री से सटे वाले रास्ते से घर लौट रहा था। उसी क्रम में बाउंड्री पार कर बैठे तीन युवकों ने जबरन मो. सोनू को पानी लाने को कहा। उसने पानी लाकर दे भी दिया। उस वक्त वो तीनों स्मैक पी रहे थे। फिर उसी में दो लड़का बोला कि आज इसे मारना है। इसके बाद जबरन बाउंड्री पार करा सोनू को अपनी तरफ बुलाया। इसके बाद उसके उपर चाकू से वार कर दिया।
दोस्त बंटी भी बाउंड्री पार कर सोनू को बचाने गया तो बदमाशों ने उसके ऊपर भी चाकू से वार कर दिया। जिसमें वो घायल हो गया। इसके बाद तीनों बदमाश वहां से भाग गए। बाद में घायल बंटी ने ही कॉल कर सबको जानकारी दी। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उस वक्त सोनू की सांसे चल रही थी। पर कुछ देर बाद ही उसकी सांस थम गई। बावजूद इसके पहले उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। फिर वहां से तुरंत IGIMS ले जाया गया। लेकिन, यहां उसके मौत की पुष्टि डॉक्टर ने कर दी।
अब मामले की जानकारी शास्त्री नगर थाना की पुलिस को हुई है। थानेदार रामशंकर और उनकी टीम इस केस की जांच का रही है। जिन तीन बदमाशों ने हत्या की, उनकी पहचान हो गई है। जिसमें फैज, राजू और साहिल शामिल हैं। ये तीनों भी समनपुरा इलाके के ही रहने वाले हैं। इनकी फोटो पुलिस के हाथ लग चुकी है। पुलिस ने घायल बंटी का बयान दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं। इसमें फरार साहिल के भाई को पूछताछ के लिए पुलिस ने अपने कस्टडी में लिया है। दूसरी तरफ, इस घटना के विरोध में इलाके के लोग सड़क पर उतरने की कोशिश में थे। विरोध-प्रदर्शन कर रोड जाम करने की तैयारी थी। पर पुलिस ने लोगों को ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया और उनके गुस्से को शांत कराया।