NEWSPR डेस्क। वैशाली के जवान का शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा पसर गया। आखिरी बार झलक पाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। आर्मी जवान विमल कुमार साह का शव उसके पैतृक निवास स्थान घटारो दक्षिणी पांचयत के वार्ड छह स्थित कंचनपुर धनुषी गांव रविवार शाम पहुंचा। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर हजारों की संख्या में आर्मी जवान का शव देखने के लिए भीड़ जुट गयी। काफी संख्या में भीड़ होने की वजह से मुख्यमार्ग लालगंज हाजीपुर मार्ग करीब एक घंटा जाम रहा और यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी।
वहीं शव पहुंचते ही परिजनों का शव से लिपटकर रो-रोकर बुरा हाल था, तो वही हजारों की संख्या में आस पास के ग्रामीण इलाके के लोग भी शव को देखने के लिए भाड़ी भीड़ के सांथ जुट गयी थी। यहां तक की लोगों के खड़े होने की जगह नहीं होने के कारण लोग छत,पेड़ पौधा,दीवाल आदि पर चढ़कर शव को देख रहे थें। वही चारों तरफ मातमी सन्नाटा पसरा था। भीड़ अनियंत्रीत होने के कारण स्थानीय करताहा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी ने शांति व्यवस्था बनाते हुए भीड़ को शांत कराया और शव को सम्मान के सांथ रामबाग घाट पर सलामी के बाद दाह संस्कार किया गया।
वैशाली से नागमणी की रिपोर्ट