NEWSPR डेस्क। वैशाली के कोनहारा घाट के कुछ ही दूरी पर गंडक नदी किनारे आज सुबह दो दोस्तों का शव पानी में उपलाया हुए बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई। गंडक घाट किनारे शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
बता दें कि इलाके में होली की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बुटन दास घाट पर होली के दौरान गंडक नदी में स्नान करने गया दो युवक डूब गये थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ टीम को दी थी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दो नाव से दोनों युवकों की काफी खोजबीन की थी, लेकिन शव नहीं मिल सका था।
होली के दिन डूबे दोनों दोस्तों के शव की खोजबीन में स्थानीय परिजन लगे हुए थे। आज सुबह गंडक नदी किनारे पानी में उपलाया हुआ शव पाया गया। करीब 40 घंटे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों का शव बरामद किया गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर नगर परिषद के उपसभापति निकेत कुमार डब्लू, वार्ड पार्षद पति जयपत पासवान, कॉलनी सुरक्षा समिति अध्यक्ष लाल बाबू राय, रेलवे कर्मचारी सुनील कुमार, चन्देश्वर पासवान समेत दर्जनों स्थानीय निवासी और रेलवे कर्मचारी पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
वैशाली से प्रिंस की रिपोर्टर