लीची के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर जिले में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में लीची के पेड़ से लटका हुआ मिला है। मामला सकरा थाना क्षेत्र के सिहो गांव का है, जहां मृतक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर एक लीची के पेड़ से उसका शव बरामद हुआ है। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक युवक का नाम रंजीत कुमार है। मृतक रंजीत कुमार सकरा थाना क्षेत्र के सीहो का रहने वाला है और वो ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी मुजफ्फरपुर कोर्ट में वकालत करती थी। इसी बीच आज अहले सुबह मृतक रंजीत कुमार का शव लीची के पेड़ में लगे फंदे से संदिग्ध स्थिति में लटकता हुआ मिला।

घटना की सूचना लोगों ने सकरा थाने को दी। खबर मिलते ही मौके पर सकरा थाने की पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गई। लेकिन इसी बीच लोगों का आक्रोश बढ़ गया और लोग हंगामा करने लगे। हालांकि सकरा थाना की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर आक्रोश को शांत कराया। इसके बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं मामले में सकरा थाना की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी कि सीहो चौक के पास स्थित एक लीची गाछी में एक लीची के पेड़ से युवक का संदिग्ध परिस्थिति में शव लटका हुआ है वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा गया और मामले की जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों को समझा-बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है वहीं सूत्रों की माने तो घर में अक्सर परिवारिक कलह की बात सामने आ रही है।

Share This Article