जेआरएस कॉलेज कैंपस में युवक का शव बरामद, इलाके में दहशत

Patna Desk

मुंगेर – जमालपुर रोड के कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज कैंपस परिसर में एक 30 से 35 वर्षीय युवक का अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद। कॉलेज कैंपस में मॉर्निंग वॉकिंग करने वालों ने कॉलेज के चार दिवारी से सेट शव को देख कासिम बाजार थाना को दी जानकारी। मौके पर पहुंच पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी । शव मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल ।

दरअसल मुंगेर जिला अंतर्गत कासिमबाजार थाना क्षेत्र के नौलक्खा स्थित जेआरएस कॉलेज परिसर में उस समय मॉर्निंग वॉक करने वाले लोग भयभीय हो गए जब उन्होंने कॉलेज कैंपस के चार दिवारी से लगा एक युवक का शव जो कि अर्धनग्न अवस्था में था को देखा। शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था ही इसकी बड़ी बेरहमी से हत्या किसी धार धार हथियार से कई वार कर की गई है।

जिससे इसके चेहरे और शरीर पे कई चोट के निशान थे । वहीं इस बात की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना पाने पर आस पास के मौहल्ले के लोग भी वहां जमा हो गए । वहीं सूचना पा मौके पे पहुंचे पुलिस के द्वारा मामले की जांच करते हुए शव की शिनाख्त में जुट गई है । साथ ही पुलिस को सूचना पे एफएसएल की टीम पहुंच साक्ष्य जुटाने में लग गई है । साथ ही पुलिस के द्वारा जिले के अन्य थानों से भी संपर्क स्थापित कर शव को पहचान में जुटी हुई है । और शव के फोटो को भी सोशल मीडिया पर डाल की पहचान करवाई जा रही है ।

Share This Article