गया: गया शहर के बंगला स्थान निवासी अजीत कुमार मिश्र और उनके मंझले भाई सरोज कुमार मिश्र पर उनके ही सगे भाइयों ने जानलेवा हमला कर दिया। औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के करहरी गांव में होली के दिन हुए इस हमले में संजय नाथ मिश्र, प्रेमचंद कुमार मिश्र, अभिनंदन मिश्र, अविनाश मिश्र, अभिषेक मिश्र और सौरभ मिश्र पर आरोप है कि उन्होंने लोहे की रॉड, लाठी-डंडे, मुक्के और लात-घूंसों से मारपीट कर दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
हमले में घायल अजीत कुमार मिश्र और सरोज कुमार मिश्र का अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घायल अजीत कुमार मिश्र ने बताया कि वह अपने गांव करहरी में होली के दिन अपने भाई सरोज कुमार मिश्र के साथ स्थानीय लोगों से मिलने गए थे। इस दौरान संजय नाथ मिश्र और उनके सहयोगियों ने अचानक हमला कर दिया।मारपीट के दौरान सरोज कुमार मिश्र के सिर और शरीर पर लोहे की रॉड से वार किया गया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बावजूद हमलावर लाठी-डंडे और घूंसों से पीटते रहे। जब अजीत कुमार मिश्र ने अपने भाई को बचाने की कोशिश की, तो संजय नाथ मिश्र ने उन पर रिवॉल्वर की बट से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया, घायल ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.