मुंगेर मे अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर डीलर संग ने की बैठक, बैठे धरना पर

Patna Desk

मुंगेर मे किला परिसर स्थित कम्पनी गार्डन के प्रांगण मे अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के डीलरो ने जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के संयुक्त मोर्चा के बैनर तले मोर्चा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश प्रसाद ऊर्फ दीपक कि अध्यक्षता मे एक बैठक कर अपने आन्दोलन को और गति देने के लिए रणनीति बनाई।

इस बैठक में शहरी क्षेत्रों, ग्रामीण क्षेत्रों और प्रखण्ड स्तर के सभी डीलरो ने भाग लिया। आपको बता दें कि विगत 1फरबरी से ये सभी डीलर अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। इनकी मांगें इस प्रकार है-इनको सरकारी दो अथवा तीस हजार रुपए प्रति माह मानदेय दो,या तीन सौ रुपए प्रति क्विंटल कमीशन दो, अनुकम्पा में उम्र की सीमा कि समाप्ति करो, साप्ताहिक अवकाश वगैरह शामिल है।इस मौके पर मोर्चा के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश प्रसाद ऊर्फ दीपक ने कहा कि हमारी मांगे जबतक पूरी नहीं होगी तबतक जारी रहेगा हमारा आन्दोलन इसके बावजूद मांगें पूरी नहीं हुई तो हम आत्महत्या करेंगे।

Share This Article