NEWSPR डेस्क। आध्यात्मिक गुरु, विश्व शांति दूत, वैज्ञानिक दार्शनिक, आयुर्वेद तथा होम्योपैथी के महान ज्ञाता वेथाथिरी महर्षि की आज पुण्यतिथि है। जिसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
श्री वेथाथिरी महर्षि का जन्म 14 अगस्त 1911 को भारत के चेंगलपट्टू जिले के गुडुवनचेरी गांव में एक गरीब बुनकर के परिवार में हुआ था। उन्होंने दुनिया भर में 300 से अधिक योग केंद्रों की स्थापना की और लगभग 80 किताबें लिखीं, जिनमें से कई अकादमिक पाठ्यपुस्तकें बन गईं । तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में उनके सरलीकृत कुंडलिनी योग को स्कूलों में पढ़ाने की मंजूरी दी है। उन्हें द्रविड विश्वविद्यालय द्वारा 19वां सिद्ध घोषित किया गया था । उनका सार्वभौमिक चुंबकत्व का सिद्धांत बिग बैंग सिद्धांत के लिए एक विकल्प प्रदान करता है, और इसमें परमाणुओं और ईश्वर कणों के विकास की अवधारणाएं शामिल हैं। उन्होंने विश्व शांति के लिए 14 सिद्धांत प्रदान किए। उन्होंने विश्व शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक खाका प्रस्तुत किया ।