औरंगाबाद में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ा युवक, इलाज के अभाव में मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कहते हैं कि डॉक्टर भगवान के दूसरा रूप होते हैं लेकिन एक युवक अपने इलाज के लिए चीखता चिल्लाता रहा लेकिन उसे देखने के लिए एक नर्स के अलावा कोई डॉक्टर नहीं पहुंचा। अंत में युवक ने दम तोड़ दिया। औरंगाबाद में ट्रेन की चपेट में आने से घायल युवक लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। इलाज़ के अभाव में युवक ने दम तोड़ दिया।

दरअसल एएन रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास किसी ट्रेन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोग तथा जीआरपी के सहयोग से इलाज़ के लिये जम्होर पीएचसी लाया गया। लेकिन प्रखंड स्तरीय इस अस्पताल में सिर्फ एक नर्स के अलावा कोई भी मौजूद नहीं था। डॉक्टर साहब से इस बावत संपर्क किया गया तो उन्होंने जल्द अस्पताल पहुंचने का आश्वसान तो जरूर दिया। मगर जब काफी देर तक डॉक्टर नहीं आये तब नर्स ने अपनी तरफ से उसके इलाज़ की भरपूर कोशीश की। समुचित इलाज के अभाव में उस अज्ञात युवक की मौत हो गयी।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article