पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत, बेऊर जेल में बंद था कैदी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बेऊर जेल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. आपको बता दें कि कैदी का नाम अरमान खान है, जो नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पलातपुर गांव का रहने वाला है. जेल प्रशासन के मुताबिक अरमान को हिमोफीलिया व सांस लेने में तकलीफ थी.

वही अचानक तबीयत बिगड़ने पर 4 नवंबर को पीएमसीएच अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. मामले में जानकारी देते हुए कारा अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि नालंदा जिले के सजायाफ्ता कैदी अरमान की अचानक तबीयत खराब हो गयी.

जिसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. मृतक लड़की के अगवा मामले में सजा काट रहा था. कोर्ट ने अरमान के खिलाफ आइपीसी की धारा 366 (ए) के तहत पांच साल की सजा सुनायी थी.

Share This Article