NEWSPR डेस्क। बिहार में दिवाली पर जहरीली शराब पीने से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जिससे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर सरकार से बार बार सवाल किया जा रहा कि शराबबंदी के बावजूद शराब पीने से लोगों की मौत हो रही। वहीं इस मामले को लेकर मद्द निषेध मंत्री सुनिल कुमार का बयान आया है।
उन्होंने कहा कि बिहार में शराब से हुए मौत के बाद शराब माफियाओं पर कार्रवाई की जा रही है। गोपालगंज और बेतिया में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। जहीरली शराब के चलते बिहार में इस साल 40 मौत के मामले सामने आए हैं। जिसमें 700 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया गया है। वहीं इस मामले में 3 लाख से ज्यादा गिरफ्तारी भी की गई है।