मछली पकड़ने के दौरान हादसा: बभनी खाड डैम में डूबने से 4 लोगों की मौत, चारों थे आपस में दोस्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के गढ़वा के बंशीधर नगर स्थित बभनी खाड डैम में 4 दोस्तों की एक साथ डूबने से मौत हो गई। बता दें कि चारों डैम के फाटक के नीचे जाल लगाने पहुंचे थे। जिस दौरान पैर फिसलने से ये हादसा हो गया। वहीं मामले की सूचना मिलने परु मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस हादसे से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना के करीब 3 घंटे बाद डैम का फाटक खुलवाया गया तो चारों शव नहर में बह गए। यहां से चारों शव को बाहर निकाला गया। मृतकों में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड 5 के नयाखाड़ गांव निवासी बबलू उरांव (25), अनिल उरांव (25), अमरेश उरांव (17) और नागेंद्र उरांव (22) शामिल है. दरअसल, 9 युवक मछली पकड़ने के लिए डैम गए थे। यहां बबलू, अनिल, अमरेश और नागेंद्र डैम में पानी निकासी वाले फाटक के पास जाल लगाने के लिए घुसे थे। काफी देर होने के बाद चारों के बाहर नहीं निकलने पर उनके बाकी साथियों ने उन्हें आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

युवकों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। घटना की सूचना मिलने के बाद डैम पर आसपास के सटे गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। करीब तीन घंटे बाद चारों युवकों का शव बाहर निकाल लिया गया। इधर बंशीधर नगर थाना पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भिजवा दिया है।

Share This Article