पटनाः- देश और दुनिया में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं बिहार में भी लगातार मरीजों की संख्या तिहरे अंक में बढ़ रही है। बुधवार सुबह तक बिहार में कोरोना का कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 10076 हो गई है। वहीं बिहार में बुधवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से जारी किए गए कोरोना के पहले अपडेट में 88 नए मरीज मिलने की जानकारी दी है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के ने बताया है कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिसके बाद बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 73 हो गई है। जबकि बिहार में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7811 हो गई है। पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना से 267 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना से 77.52% मरीज ठीक हो चुक हैं। वहीं बिहार में एक्टिक मरीजों की संख्या 2191 है।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि 88 नए मरीज किन जिलों से मिले हैं उसकी पूरी लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट के अनुसार मिले 88 नए मरीजों में से औरंगाबाद से 2, जमुई से 4, गया से 3, बांका से 2, भोजपुर से 1, भागलपुर से 3, दरभंगा से 4, पूर्वी चंपारण से 2, गोपालगंज से 1, कटिहार से 8, किशनगंज से 2, कैमूर से 5, मधेपुरा से 3, लखिराय से 1, मधुबनी से 11, पटना से 12, सहरसा से 3, पश्चिमी चंपारण से 9, मुंगेर से 1, नवादा से 2, सीतामढ़ी से 2, शेखुपुरा से 2, रोहतास से 1, सुपौल से 1, सारण से 1, शिवहर से 1, अन्य से 1 जिसका सैम्पल मधेपुरा से लिया गया था।