बीजेपी विधायक को जान से मारने की धमकी, थाने में दर्ज हुई FIR

Patna Desk

मुजफ्फरपुर: बिहार में आपराधियों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वह जन प्रतिनिधियों को भी जान से मारने की धमकी दे रहे. बेख़ौफ़ आपराधियों ने मुजफ्फरपुर पारू के बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी दी है. मामले को लेकर विधायक अशोक कुमार सिंह ने सरैया थाने में FIR दर्ज करवाई है. विधायक सिंह का कहना है कि उन्हें बार बार कॉल करके अपराधी द्वारा जान से मरने कि धमकी मिली है.

विधायक अशोक कुमार ने कहा है कि 15 अगस्त की शाम पांच बजे के आसपास एक अपरिचित मोबाइल नंबर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर गाली-गलौज की साथ ही गोली मरने कि भी धमकी दी है. विधायक का कहना है कि जब उन्होंने कॉलर का नाम पूछा तो वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा और बोलने लगा कि जब गोली मारेंगे तब सब पता चल जाएगा . वहीं विधायक के फ़ोन काटने के बावजूद भी अज्ञात बार बार उन्हें फ़ोन कर धमकी देने लगा. मामले को लेकर सरैया थाने में FIR दर्ज हुई, जिसके बाद एसएसपी जयंतकांत का कहना है कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. थाने में उस अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और वह उन्हें जल्द हीं अपने शिकंजे में ले लेंगे.

वहीं सरैया एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही मोबाइल नंबर एवं फोन करने वालों को ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी. विधायक प्रतिनिधि सर्वेश पटेल ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के झंडोत्तोलन के बाद शाम को विधायक अशोक कुमार सिंह अपने आवास लौट गए थे. जिस दौरान पहले सरकारी मोबाइल नंबर पर फोन आया. फिर निजी नंबर पर फोन आया. विधायक कि ओर से फोन काटने के बाद भी निरंतर कॉल करके धमकी दिया गया .

Share This Article