कर्ज से परेशान फल व्यवसाई ने फंदे से जलकर कर ली अपनी जीवन लीला समाप्त

Patna Desk

भागलपुर में कर्ज से परेशान फल व्यापारी ने फंदे से झूल कर जान दे दी। घटना जोकसर थाना क्षेत्र के DB घोष लेने का है जहां पर किराए के मकान में रह रहे फल व्यापारी ने फंदे से झूल कर सुसाइड कर लिया लोगों को जब तक जानकारी होती तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मरने वाले की पहचान मिरर्जानहाट है के रहने वाले विक्की कुमार(27) के रूप में की गई है।

मरने से पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है नोट में उन्होंने कर्ज होने का जिक्र किया है इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है FSL टीम को बुलाया गया है फंदे से शव को उतार कर उसे चौकी पर रखा गया है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के मामा मां ने बताया कि घटना की जानकारी हमें हमारी पत्नी ने कहा कि विक्की ने सुसाइड कर लिया फिर हम किसी तरह घटनास्थल पर पहुंचे जब तक हम पहुंचते तब तक विक्की के पिता और एक ई रिक्शा चालक ने शव को फंदे से उतार दिया था अब इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Share This Article