एसिड अटैक के दो साल के बाद आया फैसला, कोर्ट नें दोषियों को दस साल की सजा के साथ 50 हजार लगाया जुर्मना

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। किसी नें सही कहा है की कानुन के घर में देर है पर अंधेर नही। समस्तीपुर में भी कुछ एसा ही हुआ है। दरअसल 2 साल पहलें छेड़खानी के विरोध करने पर 8 लोगों पर ऐसिड से अटैक किया गया था जिसके बाद ये मामला कोर्ट में था। लेकिन कल इसका फैसला आ गया है।

कोर्ट नें दो दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई है साथ ही दोनों पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामला 2018 का है, जहां छेड़खानी का विरोध करने पर 8 लोगों पर ऐसिड अटैक किया गया था। इस अटैक में गंभीर रूप से लोग झुलस गए थे। दो साल के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है।

शिवशंकर यादव, एपीपी रोसड़ा, ने बताया कि प्रथम सत्र अपर न्यायालय की ओर से सुनवाई की गई है। इसमें दो दोषियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। इसमें विनोद महतो और दशर्न महतो आरोपी हैं।

Share This Article