लालू प्रसाद यादव की सजा पर फैसला आज, चारा घोटाला मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी सुनवाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी को लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई जाएगी। रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि आज सजा का ऐलान करेंगे।लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजा सुनाई जाएगी। लालू यादव RIMS के पेइंग वार्ड से इसमें जुड़ेंगे। वहीं इस मामले में जेल में बंद दूसरे आरोपियों के लिए होटवार जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था की गई है। यहां एक बड़ी LED स्क्रीन पर सभी दोषी अपना फैसला सुनेंगे।

बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी के सबसे बड़े मामले में लालू यादव समेत 38 दोषियों को आज कोर्ट सजा सुनाएगा। 15 फरवरी को कोर्ट ने इन सभी को दोषी करार दिया था और आज सजा सुनाने की बारी है। वहीं इस मामले में साबीआई कोर्ट ने 24 आरोपियों को बरी कर दिया था। डोरंडा ट्रेजरी से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद लालू प्रसाद को जेल भेजा गया था। हालांकि बाद में उनकी सेहत को देखते हुए जेल प्रशासन ने उन्हें रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया। सीबीआई की विशेष अदालत के फैसले को लेकर लालू यादव और उनके परिवार के साथ-साथ आजादी के नेताओं कार्यकर्ताओं और लालू के चाहने वालों की नजरें टिकी हुई है।

बता दें कि इस मामले में सीबीआई ने कुल 170 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था जबकि 148 आरोपियों के खिलाफ 26 सितंबर 2005 में आरोप तय किए गए थे। चारा घोटाले के चार अलग-अलग मामलों में 14 साल तक की सजा पा चुके लालू प्रसाद यादव समेत 99 लोगों के खिलाफ अदालत ने सभी पक्षकारों की बहस सुनने के बाद 29 जनवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

Share This Article