इस तारीख के बाद लिया जायेगा लॉकडाउन पर निर्णय:डीएम

Sanjeev Shrivastava


वैद्यनाथ झा, दरभंगा
दरभंगा: कोविड-19 के संक्रमण को लेकर दरभंगा जिला के विभिन्न स्रोतों से लॉकडाउन की मांग उठने पर जिलाधिकारी दरभंगा डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों द्वारा विशेषकर शहरी क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे जिले में लॉकडाउन कराने के संबंध में अनुरोध प्राप्त हो रहा है। आईएमडी व अन्य स्रोतों से प्राप्त मौसम अनुमान को देखते हुए सम्यक विचारोपरान्त जिला प्रशासन इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि नौ से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश की संभावना है। नेपाल के कमला और बागमती से संबंधित बेसिन में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 13 जुलाई या इसके उपरांत ही पूर्ण लॉकडाउन के संबंध में समुचित निर्णय लिया जा सकेगा। आम जनता को जिला प्रशासन सूचित करना चाहता है कि कोविड-19 के रेगुलेशन(विनियमन) के अनुपालन करवाने हेतु कंटेन्मेंट जोन, मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी, प्रतिष्ठान तथा वाहन चेकिंग अभियान जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अच्छे फलाफल भी प्राप्त हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन, दरभंगा को कोविड-19 संक्रमित क्षेत्रों में विशेष जांच कराने हेतु निर्देश दिया गया है। कोविड-19 से संबंधित हर पहलू पर जिला प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है और परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जा रहा है।

विदित हो कि बाढ़ को लेकर बाढ़ राहत सामग्री पहुंचाने में शहर के कई प्रतिष्ठानों एवं शहर के कई संस्थाओं की अहम भूमिका रहती है। तुरंत लॉकडाउन होने पर बाढ़ राहत संचालन करने में कठिनाई हो सकती है। इन सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए बिहार के कुछ अन्य जिलों की भांति दरभंगा जिला में भी लॉकडाउन करने हेतु 13 जुलाई या इसके उपरांत निर्णय लेकर सूचित किया जाएगा।

Share This Article