NEWSPR डेस्क। बिहार में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स (FMGE) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके लगभग 300 विदेशी मेडिकल स्नातक डॉक्टर इंटर्नशिप आवंटन में लगातार हो रही देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
छात्र छात्राओं ने बताया कि विदेश से MBBS की पढ़ाई पूरी करने के बाद राष्ट्रीय स्तर की FMGE परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके इन डॉक्टरों को प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन मिल चुका है. लेकिन बावजूद इसके अनिवार्य एक वर्षीय इंटर्नशिप के लिए लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं। बिहार स्वास्थ्य विभाग और बिहार स्टेट मेडिकल काउंसिल (BCMR) की ओर से अब तक इस मुद्दे पर कोई ठोस, स्पष्ट या संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है।
प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन केवल एक वर्ष के लिए ही मान्य होता है। ऐसे में इंटर्नशिप सूची जारी होने में देरी से इन छात्रों के करियर पर संकट उत्पन्न हो रहा है। जबकि देश के लगभग सभी राज्यों में FMGE छात्रों की इंटर्नशिप काउंसलिंग और आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और बिहार में अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
संबंधित विभागों से संपर्क करने के बावजूद छात्रों को केवल मौखिक आश्वासन ही मिले हैं, न तो कोई लिखित आदेश जारी किया गया है और न ही कोई स्पष्ट समय सीमा तय की गई है। इससे छात्रों का मानसिक तनाव बढ़ रहा है और उनका भविष्य अधर में लटका हुआ है। इसलिए जबतक मांगे पूरी नहीं होंगी तबतक इसी तरह प्रदर्शन जारी रहेगा।