DELHI के CM केजरीवाल ने 8.50 डॉलर देकर न्यू यॉर्क टाइम्स वाशिंगटन पोस्ट में छपवाई थी न्यूज, सुकेश का दावा

Patna Desk

NEWSPR DESK- मनी लॉन्ड्रिंग मामले का आरोपी महाठग सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन की गले की फांस बनता जा रहा है. उसने अब अपना पांचवां लेटर जारी कर दोनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा- केजरीवालजी अगर मैं महाठग हूं तो आपने दिल्ली सरकार के स्कूलों के प्रमोशन के लिए मुझे इंटरनेशनल पीआर अरेंज करने के लिए क्यों बोला था?

उसने दावा किया कि न्यूयॉर्क टाइम्स, वॉशिंगटन पोस्ट जैसे अखबारों में पेड न्यूज के लिए 8 लाख 50 हजार डॉलर और 15 फीसदी अतिरिक्त कॉमिशन दिया गया. मुझे कहा गया कि ऐसा प्रमोशन हो जो आजतक किसी ने ना किया हो. पहले यह पूरा पैसा अमेरिकन अकाउंट में डालने के लिए बोला गया, लेकिन सतेंद्र जैन ने बाद में पूरा पेमेंट कैश में देने के लिए क्यों बोला? अपने मेरे जरिए पेमेंट वाइट में क्यों किया?

सुकेश ने लेटर में कहा- मैं खुद के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए तैयार हूं. मैंने जो आरोप लगाए वो सभी एक दम सही हैं. अगर आप सही हो तो आपको (केजरीवाल) और सतेंद्र जैन अपने पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

उसने लेटर में लिखा कि उसने जो आरोप लगाए हैं, उनके सबूत तक देने को तैयार है. सुकेश ने कहा कि, हम तीनों का एक साथ पॉलीग्राफ टेस्ट हो और इस टेस्ट का लाइव प्रसारण हो ताकि अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन का सच देश के आगे उजागर हो सके.

Share This Article