दिल्ली कैपिटल्स पहली बार पहुंची फाइनल में, सनराइजर्स का सफर हुआ समाप्त

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आईपीएल मैच को लेकर लोगों का उत्साह किसी से छुपा नहीं हैं. लोगों के लिए ये त्यौहार से काम नहीं हैं। हर लोग अपनी अपनी टीम को चुन अपनी पसंद के हिसाब से सपोर्ट करते हैं। IPL 2020 के दूसरा क्वालीफायर मुकाबला शुरू हो चूका हैं. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइसर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में अपना नाम दर्ज कर लिया हैं . इस लीग के 13 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब दिल्ली की टीम फाइनल में पहुंची है।

शिखर धवन की एक और बड़ी पारी और मार्कस स्टोइनिस के ऑलराउंड खेल से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अबुधाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रन से हराकर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया. इसके जवाब में हैदराबाद ने आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका. दिल्ली मंगलवार को फाइनल में चार बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस से भिड़ेगा जिससे वह पहले क्वॉलीफायर में हार गया था.

बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई. शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए. SRH का क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी प्रभावहीन रही.

स्टोइनिस और धवन दोनों को जीवनदान मिले. बल्लेबाजी में उसका शीर्ष क्रम असफल रहा. पिछले मैच में जीत के नायक केन विलियमसन (45 गेंदों पर 67, पांच चौके, चार छक्के) और अब्दुल समद (16 गेंदों पर 33, दो चौके, दो छक्के) के बीच पांचवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी उसकी पारी का आकर्षण रही.

Share This Article