Delhi Unlock : सोमवार से दिल्ली में क्या खुल जाएगा और क्या रहेगा बंद, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

Patna Desk
delhi unlock

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हफ्ते दिल्ली में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. केजरीवाल ने जानकारी दी है कि अगर आगे भी केस कम होते चले गए तो लॉकडाउन में और ढील दी जाएगी. लेकिन यदि केस बढ़े तो फिर से लॉकडाउन में सख्ती आ सकती है. दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद सोमवार से दिल्ली में मेट्रो ट्रेन शुरू होने के साथ ही दुकान, बाजार, मॉल्स फिर से खुल रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इसकी घोषणा की. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है.

उन्होंने कहा कि अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है. सीएम ने पिछले सप्ताह कंस्ट्रक्शन वर्कर और फैक्ट्रियां खोली थीं. कोरोना की स्थिति अभी कंट्रोल में है. पिछले 24 घंटे में करीब 400 के करीब केस आए हैं. राजधानी में पॉजिटिविटी भी 0.5% के करीब है. केजरीवाल ने कहा कि आगे भी लॉकडाउन जारी रहेगा. लेकिन काफी सारी रियायतें दी जा रही हैं. आइए जानतें है सोमवार से दिल्ली में क्या-क्या खुलेगा…

  • 50 परसेंट यात्रियों के साथ फिर से चलेगी दिल्ली मेट्रो
  • 7 जून से ऑड-ईवन की तर्ज पर मॉल और दुकानें खुलेंगी
  • दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा
  • सरकारी दफ्तर में ग्रुप ‘ए’ अधिकारी 100 परसेंट काम करेंगे
  • बाकि अन्य ग्रुप के 50% कर्मचारियों की होगी उपस्थिति
  • प्राइवेट दफ्तर भी 50 परसेंट क्षमता के साथ खुलेंगे
  • स्टैंड अलोन शॉप और जरूरी सेवाओं वाली दुकानें ऑड ईवन की तर्ज पर खोली जाएंगी
  • ई-कॉमर्स से सेवाओं से जुड़ी दुकानें भी खुलेंगी

ये अभी नहीं खुलेंगे

  • स्कूल, कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान अभी बंद रहेंगे
  • जिम, स्पा व स्टेडिम व स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स भी बंद रहेंगे
  • राजधानी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार भी बंद रहेंगे
Share This Article