पटनासिटीः बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है। दिल्ली की साइबर सेल पुलिस ने राजधानी पटना में छापेमारी कर एक युवक को पकड़ा है। मामले में दिल्ली पुलिस के साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से शिकायत मिली थी कि मंत्रालय को एक मेल मिली है।
जिसमें प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के तहत एक मेल आया हुआ है। जिससे ये पता चला कि प्रधानमंत्री के नाम से फर्जी पॉलिसी लोगों को बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सारे इनपुट पर काम किया गया, तब जाकर पटना का लोकेशन मिला, फिर उसके बाद टीम ने पटना के बेली रोड स्थित उसके कार्यालय में छापेमारी की।
इस छापेमारी में एक युवक को पकड़ा गया है। सब इस्पेक्टर मंजीत ने बताया कि आरोपी पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ज्ञानचक का रहने वाला है। जिसका नाम सुरेंद्र कुमार यादव है। इसने एक वेबसाइट भी बना रखी है। जिसमें प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना के तहत 199 रुपए में बच्चों को इंश्योरेंस पॉलिसी बेचा करता था।
उन्होंने कहा कि आरोपी लोगों को यह झांसा देता था कि समय पूरा हो जाने पर 2 लाख या 3 लाख रुपये भी मिलेंगे। वहीं पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गाजियाबाद से और दूसरे आरोपी को पटना से पकड़ा गया है। दिल्ली की साइबर सेल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर दिल्ली ले जा रही है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट