अच्छी खबर: आज से कार में बैठे-बैठे वैक्सीनेशन की सुविधा, सीएम अरविंद केजरीवाल करेंगे आगाज

Patna Desk
Drive Through Vaccination

दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन बुधवार से शुरू हो रहा है. गुरुग्राम और नोएडा में ड्राइव थ्रू वैक्सीन के बाद आज से दिल्ली में भी यह ड्राइव शुरू हो जाएगा. द्वारका के आकाश हेल्थकेयर सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल की ओर से वैग्स मॉल में यह अभियान शुरू किया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्धाटन करेंगे.

Delhi govt may not wait for fresh stock of shots to open up vaccine drive | Hindustan Times

अधिकारियों ने बताया कि आकाश अस्पताल ने कोविशील्ड टीके की 40 हजार खुराक खरीदी है. इनसे 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का सुबह 9 से शाम 5 बजे तक टीकाकरण किया जाएगा. यह दिल्ली सरकार और दक्षिण पश्चिमी जिला प्रशासन की पहल है. कुछ दिन तक 30 से 40 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके बाद इस संख्या को बढ़ाया जाएगा.

Drive-Through

अपनी गाड़ी से आपको उतरने की जरूरत नहीं
इस ड्राइव में अपनी गाड़ी से आपको उतरने की जरूरत नहीं होगी. हालांकि कोविशील्ड के एक डोज के लिए आपको कुल 1600 रुपये देने होंगे. इसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज है. रजिस्ट्रेशन के लिए अस्पताल के द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल करने के बाद आपको एक लिंक शेयर किया जाएगा. इसके अलावा आपको पेमेंट भी पहले करनी होगी.

सांकेतिक तस्वीर

अब तक की सबसे महंगी कोविशील्ड वैक्सीन
आकाश अस्पताल के सौजन्य से यह वैक्सीन ड्राइव साउथ वेस्ट जिला प्रशासन के सहयोग से चलाई जा रही है. गौरतलब है कि यह राजधानी में अब तक की सबसे महंगी कोविशील्ड वैक्सीन होगी. इससे पहले प्राइवेट अस्पताल में 18 प्लस के लोगों को कोविशील्ड के लिए 850 से 1000 रुपये तक की फीस तय है. डीएम नवीन अग्रवाल ने इस ड्राइव के बारे में पूरी जानकारी अपने एरिया के कई वॉट्सऐप ग्रुप्स पर शेयर की.

दिल्ली में भी कार में बैठे-बैठे लगवा सकेंगे कोरोना टीका, बुधवार से शुरू होगा पहला ड्राइव-इन वैक्सीनेशन सेंटर |Delhi First Drive through Vaccination Centre will ...

कोविन नहीं दूसरे लिंक के जरिए होगा पेमेंट
जिसके बाद इस ड्राइव थ्रू वैक्सीन के लिए जब लोगों ने अपॉइंटमेंट बुक करवाने के लिए फोन किया तो उन्हें जानकारी मिली कि एक डोज के लिए 1600 रुपये देने होंगे, जिसमें 200 रुपये रजिस्ट्रेशन के हैं. जो अभी कोविन में नहीं हो रहा है, बल्कि उस फोन नंबर पर संपर्क करने के बाद भेजे गए लिंक के जरिए होगा. जिसके बाद पेमेंट करके आपको पेमेंट का स्क्रीन शॉट भी उक्त नंबर पर शेयर करना होगा.

Drive In Vaccination No need to line up in the elderly get the Corona vaccine installed in your car

18+ के लोग भी ले सकते हैं ड्राइव में हिस्सा
पेमेंट कनफर्म करने के बाद ही आपको वैक्सीन दिया जाएगा. जिसके बाद आपको समय और दिन बताया जाएगा. ड्राइव में 18 प्लस से अधिक के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं. साथ ही इसमें पहली या दूसरी डोज ली जा सकती है. ड्राइव में हिस्सा लेने के लिए प्री रजिस्ट्रेशन जरूरी है. वॉक-इन लोग इस ड्राइव में शामिल नहीं होंगे. साथ ही वैक्सीन के समय आईकार्ड भी आपके पास होना चाहिए.

Share This Article