दिल्लीः देश और दुनिया में कोरोना ने कहर बरपा रखा है। इसकी चपेट में लगातर लोग आ रहे हैं। कोरोना से क्या आम और क्या खास कोई भी नहीं बच पा रहा है। खबर आ रही है कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन में कोरोना का लक्षण पाया गया है। सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें- बिहार को मिली बड़ी सौगात, सत्तरघाट महासेतु का सीएम ने किया उद्घाटन
बताया जा रहा है कि उनको तेज बुखार, सांस लेने में परेशानी और ऑक्सीजन की कमी के कारण राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें कोरोना जैसे लक्षण दिखने के बाद उन्हें सोमवार रात को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सत्येंद्र जैन ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट कर बताया कि तेज बुखार और सोमवार रात अचानक ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट के कारण उन्हें राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर सत्येंद्र जैन की तबीयत को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत का ख्यान किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।
ये भी पढ़ें- SSP के सुरक्षा गार्ड ने खुद को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जाने पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सत्येंद्र जैन का आज सुबह कोरोना टेस्ट भी किया जा चुका है जिसकी रिपोर्ट आज शाम या कल सुबह तक आने की उम्मीद है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बेकाबू होने के चलते सत्येंद्र जैन ने बीते कुछ दिनों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल समेत तमाम बड़े नेताओं और अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें की हैं।