NEWSPR डेस्क। पटना बिहार में सत्ताधारी लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हो रही है. इस बीच बैठक से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ तेजप्रताप यादव अचानक बाहर निकल गये। बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। कहा कि कल के कार्यक्रम के बारे में पूछने पर राजद नेता श्याम रजक ने मुझे गंदी-गंदी गालियां दी।
तेजप्रताप ने कहा कि हमारे पीए को साला कहा और हमारी बहन को गाली देने का काम किया गया। तेजप्रताप ने श्याम रजक को आरएसएस का एजेन्ट बताया। गाली देने के ऑडियो को सोशल मीडिया पेज पर डालेंगे और पूरे बिहार के जनता को सुनाएंगे। कोई गाली सुनने के लिए यहां बैठा है क्या? तेजप्रताप ने मांग किया कि ऐसे भाजपाईयों को संगठन से बाहर किया जाए। तेजप्रताप ने कहा कि श्याम रजक के खिलाफ केस दर्ज करेंगे।
वहीं तेजप्रताप के इस आरोप पर श्याम रजक ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप के आरोपों पर मुझे कुछ नहीं कहना। हालांकि बाद में राजद नेता श्याम रजक ने तेज प्रताप के बारे में कहा कि जब से मंत्री बने हैं तब से फोन नहीं उठाते, पीए से फोन करवाते है। वहीं तेज प्रताप ने कहा कि जूता सिलने वाला मंजूर है लेकिन श्याम रजक मंजूर नहीं है। इस व्यक्ति के गोल में भी खेला आज वही व्यक्ति मुझे गालियां देने का काम किया है।
जहाँ लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव बैठक से आग बबूला होकर बाहर निकले और उन्होंने सन सनीखेज आरोप लगाया है. तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के वरिष्ठ नेता पर गाली देने का आरोप लगाया है.