NEWSPR डेस्क। दिल्ली पुलिस ने पटना पुलिस के साथ मिलकर रूपसपुर इलाके से स्कूटी बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाले 16 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह को बेंगलुरू से ऑपरेट किया जा रहा था। इस गिरोह ने दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों से करीब साढ़े 17 करोड़ रूपये की उगाही की है।
बेंगलुरु, गुड़गांव और बिहार समेत कई राज्यों में इनके गिरोह के सदस्य लोगों को फंसाते थे और एक लाख 40 हजार रुपये की स्कूटी को 70 हजार में सेटलमेंट कर बेचने का लालच देते थे और उनसे पैसे लेकर फिर गायब हो जाते थे. एक नवंबर को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम सेल के पास यह मामला सामने आया. इसमें साइबर थाना में पुलिस ने 52/22 का केस दर्ज किया. केस दर्ज करने के बाद दिल्ली साइबर क्राइम की पुलिस ने काम करना शुरू किया और इसमें पहली कामयाबी बेंगलुरु से मिली.
एक युवक को इस साइबर क्राइम के अपराध में पकड़ा गया और फिर उसी की निशानदेही पर गुड़गांव में पुलिस ने छापेमारी की और वहां से भी गिरफ्तारी हुई और तीसरी गिरफ्तारी बड़े पैमाने पर साइबर ठगी करने वाले बिहार के अलग-अलग जगहों के 16 लोगों को रूपसपुर थाना क्षेत्र के इस अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपिओं में नालन्दा के प्रिंस अविनाश, सनी, अरविंद और मानवी हैदराबाद के सरेणु और तेलंगाना के शिवकुमार समेत बिहार के 16 लोग शामिल हैं.
साइबर क्राइम सेल, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक 20 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और इस मामले में कई लोगों की निशानदेही की गई है उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. फिलहाल 16 लोगों को दो दिनों की रिमांड पर हम दिल्ली ले जा रहे हैं और इनसे पूछताछ के बाद ही और मामलों का खुलासा होगा.