पटना डेस्क्
पटना: बिहार डाक्टर्स ऐसोसिएशन यूआरडीए विंग ने बीटीएससी स्पेशलिस्ट का काउंसलिंग डेट बढ़ाने और और ऑनलाइन काउंसलिंग करवाने की मांग रखी है।
जनरल सेक्रेट्री डॉ.विनय कुमार ने कहा कि बीटीएससी में शामिल होने डाक्टर विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं। उनका 18 और 19 जुन को काउंसलिंग में शामिल होना संभव नहीं है। कोविड-19 के कारण अवकाश रद्ध कर दी गयी है। कई डाक्टर कोरेंटाइन में है। वे भी शामिल नहीं हो सकेंगे। 18 जून से एमडी, एमएस, डिप्लोमा के पीजी का परीक्षा भी शुरु हो रहा है। इस वजह से काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो सकेंगे।