NEWSPR डेस्क। मार्च महीने में ही जून वाली गर्मी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में हर किसी को ठंडा पानी ही चाहिए। ऐसे में सूखे हलक को ठंड पहुंचाने के लिए देसी फ्रिज यानी घड़ों की मांग बढ़ गई है। बाजारों में मिट्टी के घड़े बिक रहे हैं। कुम्हार की माने तो मार्च में ही घड़े की इतनी मांग है कि वो उतना उपलब्ध भी नहीं करा पा रहे है।
गरीबों का एकमात्र मिट्टी का घड़ा है जो कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। डॉक्टर भी फ्रिज के अपेक्षा मिट्टी के घड़े का पानी पीने की सलाह देते हैं। अगर बात हम साइंस की करें तो उसमें भी मिट्टी के घड़े ज्यादा लाभदायक हैं। फ्रिज से निकलने वाले गैस वातावरण को भी प्रभावित करता हैं। इससे ओजोन औसत की छती होती है और फिर सूर्य के 12 बैटरी किरण हमारे शरीर को प्रभावित करता है। यानी कि मिट्टी के घड़े से हमें कई लाभ होते हैं। स्वास्थ्य के साथ-साथ वातावरण भी स्वस्थ और शुद्ध मिलता है।