चंदन पांडेय, गिरिडीह
गिरिडीह: शहरी क्षेत्र के नटराज चौक से लेकर बस स्टैंड को जाने वाली सड़क को One-Way करने को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने गिरिडीह एसपी अमित रेनू से मुलाकात की तथा अपनी समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। एसपी ने व्यवसायियों को सकारात्मक संकेत दिये।
गौरतलब है कि लॉक डाउन के लंबे समय के बाद जब अब अनलॉक 2 में सशर्त दुकान दुकानें खुली है, ऐसे में दुकानदारों का कहना है कि जब भी ग्राहक दुकान पर बाइक से आते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाम बताकर उन्हें वहां से हटा दिया जाता है। जिस वजह से दुकानदारों के पास ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण उन्हें काफी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय दुकानदारों में मनीष विनायक ने बताया कि एसपी ने इसे गंभीरता से लिया है तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया है।