बिहार में कोरोना वैक्सीन का डेमो ड्राई रन शुरु, मंगल पांडेय ने तीन सेंटरों का लिया जायजा

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। आज बिहार के राजधानी पटना में तीन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का डेमो ड्राई रन चल रहा है. जिसमें से शास्त्रीनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारी पीएचसी और दानापुर अनुमंडल हॉस्पिटल में डेमो किया जा रहा है. जानकारी लेने फुलवारी शरीफ सेंटर पहुंचे बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय. उनका कहना है की वैक्सीन का डेमो ड्राई रन शुरू हो गया है. बताया जा रहा है की स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है।


जिसको लेकर कोरोना वैक्सीन का डेमो सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को दिया जा रहा है. डेमो हो जाने के बाद उनके मोबाइल पर मैसेज भी जा रहा है जिसमें उन्हें बधाई सन्देश दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने खुद सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों को आधे घंटे तक अंडरऑब्जरवेशन रखा जा रहा है. उसके बाद ही उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है. मौके पर सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी भी मौजूद रही ।


सिविल सर्जन ने बताया है कि ड्राई रन में बस टीका ही नहीं लगेगा बल्कि बाकी की प्रक्रिया भी पूरे किये जा रहे हैं. वैक्सीन के खाली बॉक्स पूरी सुरक्षा के साथ अस्पतालों में रखा जाएगा . अफसर इंतजामों की निगरानी करेंगे. किसी भी तरह की कमी होने पर उसे दुरुस्त किया जाएगा. प्रत्येक सेंटर पर एक टीम होगी. विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि सेंटर के हिसाब से हेल्थ वर्करों को एसएमएस भेजकर अगले दिन टीकाकरण की सूचना दी जाएगी ।

दानापुर अनुमंडल हॉस्पिटल में भी वैक्सीन का ड्राई रन शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत की मौजूदगी में सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही है. वहीं उन्होंने वैक्सीन के रख-रखाव की जगह का भी जायजा लिया है।

Share This Article