News PR Live
आवाज जनता की

बिहार में डेंगू ने ली एक बच्ची की जान, अकेले पटना में अब तक तीन बच्चों की मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। पटना नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार को चार माह की एक बच्ची की डेंगू के संक्रमण से मौत हो गई। गर्दनीबाग निवासी पीड़ित बच्ची को 13 अक्टूबर को लंबे समय से बुखार, सांस लेने में तकलीफ और उल्टी जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाल रोग विभाग, एनएमसीएच के वरिष्ठ सहयोगी प्रोफेसर डॉ बीपी जायसवाल ने कहा कि बच्ची को शॉक सिंड्रोम ने जकड़ लिया और इसके बाद उसका लीवर खराब हो गया। इसी वजह से उसकी मौत हुई। बच्ची में 10 अक्टूबर को डेंगू की पुष्टि हुई थी और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके माता-पिता गुरुवार को उसे एनएमसीएच ले आए। गुर्दा खराब होने के चलते उसका शरीर सूज गया था। उसे शुरूआत में सही उपचार नहीं मिला।’

- Sponsored -

- Sponsored -

पिछले छह दिनों में एनएमसीएच के बाल रोग वार्ड में डेंगू से यह तीसरी मौत थी। शनिवार को नालंदा के पांच वर्षीय बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई थी। इससे पहले बिहटा के एक 10 वर्षीय लड़के ने भी 10 अक्टूबर को अस्पताल में डेंगू से दम तोड़ दिया था। इस बीच,राज्य में पिछले 24 घंटों में डेंगू के 305 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही इस साल राज्य में अब तक डेंगू का आंकड़ा बढ़कर 5,263 हो गया है। 305 ताजा मामलों में से पटना में 265, जहानाबाद और सीवान में 10-10, मुजफ्फरपुर में पांच, गया में तीन, समस्तीपुर में दो और बेगूसराय, पूर्वी चंपारण, नालंदा, नवादा, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली और पश्चिम चंपारण में एक-एक मामले हैं।

डेंगू के 265 ताजा मामलों के साथ, पटना में यह संख्या 4,126 हो गई है। रविवार को पटना में और राज्य भर में 137 विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू के कुल 108 मरीजों का इलाज चल रहा था। एनएमसीएच में रविवार को डेंगू के 14 और मरीजों को भर्ती किया गया और 15 नमूनों में से चार में वायरल बीमारी की पुष्टि हुई। रविवार को अस्पताल में डेंगू के मरीजों की संख्या 41 हो गई। एम्स-पटना में कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ संजीव कुमार ने कहा कि 18 डेंगू मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘इस साल अब तक वायरल बीमारी से तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।’

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.