NEWS PR डेस्क : बिहार के कई जिलों में भीषण कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है और अगले 24 घंटों के भीतर कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
राजधानी पटना की बात करें तो यहां सुबह से मौसम साफ बना हुआ है। धूप निकलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है, हालांकि राज्य के कई अन्य जिलों में घना कोहरा छाए रहने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है, वहीं ट्रेनों की गति कम होने से कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण समेत कई जिलों में बारिश के आसार जताए हैं और कोहरे को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है।