घने कोहरे ने ली एक की जान, मुजफ्फरपुर में पिकअप और ट्रक की जोरदार टक्कर

Patna Desk

बढ़ते कोहरे की वजह से सड़क दुर्घटना का मामला थम नहीं रहा है, ताजा घटना मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में हुआ, जहा सुबह सुबह कोहरे के कारण एनएच पर दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल बताए जा रहे है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. दरअसल दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र मधुबनी के समीप निर्माणाधीन फोर लेन की बताई गई है.

जानकारी के अनुसार एक ट्रक और एक पिकअप वाहन आमने-सामने टकरा गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और आगे की प्रक्रिया में जुटी.

Share This Article