NEWSPR डेस्क। देवघर त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे हादसे में अब तक रेस्क्यू का कार्य चल रहा। जहां पहले ही उंचाई से गिरने पर दो की मौत हो चुकी। वहीं अब एक की हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू करने के दौरान ऊपर से गिरने के कारण मौत हो गई। ये दृश्य बेहद ही हैरान करने वाला और दर्दनाक है।
बता दें कि एयरफोर्स, आईटीबीपी और NDRF की टीम लगातार रेस्क्यू करने का प्रयास कर रही। 28 घंटे हादसे को बीत चुके हैं। जिसमें तीन लोगों ने अपनी जान गवा दी है। एक युवक का रेस्क्यू हेलिकॉप्टर से किया जा रहा था। हेलिकॉप्टर पर चढ़ने की कोशिश जब युवक कर रहा था तभी हाथ फिसलने के कारण वह हेलिकॉप्टर से गहरी खाई में जा गिरा जिसके कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।28 घंटे से ज्यादा होने के बाद अभी भी 16 लोग रोपवे में फंसे हुए हैं। अभी तक 32 पर्यटकों को रोपवे से निकाला जा चुका है। जिन्हें सुरक्षित निकालने में सेना, एयरफोर्स,आईटीबीपी और NDRF की टीम जुट गयी है। अहले सुबह से ही राहत और बचाव कार्य जारी है। वहीं फिलहाल अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। अब कल सुबह रोपवे में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू होगा।