राजधानी में डिपार्टमेंटल स्टोर में मारपीट और तोड़फोड़, 1.50 लाख रुपए लूटने का आरोप

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी में अपराधियों का बोल बाला है, यही वजह है की अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे है. तजा मामला एस के पूरी थाना अंतर्गत बोरिंग रोड कि है जहाँ एक डिपार्टमेंटल स्टोर में देर शाम एक महिला और उसके साथ आए तीन लड़कों ने जमकर बवाल किया। डिपार्टमेंटल स्टोर की मालकिन के साथ मारपीट की। फिर स्टोर के अंदर जमकर तोड़फोड़ की। वहां लगे शीशे को तोड़ डाला। सामान को इधर से उधर फेंक दिया। आरोप है कि स्टोर में बवाल करने आई महिला और उसके साथ के लड़कों ने वहां लूटपाट भी की। कैश काउंटर से 1.50 लाख रुपए लूट लिए। साथ साथ में आरोप यह भी है कि डिपार्टमेंटल स्टोर की मालकिन रेणू देवी ने अपने हाथ हीरे की जिस अंगूठी को पहन रखा था, उसे भी लड़कों ने झपट लिया। यह पूरा मामला एसके पुरी थाना इलाके का है।

बताया जा रहा है कि कैशियर को दी धमकी इस घटना से ठीक पहले कैश काउंटर पर कैशियर रंजन कुमार बैठे थे। इनके अनुसार एक महिला और तीन लड़के एक साथ स्टोर में आए। अंदर आते ही सबसे पहले कैशियर का ही कॉलर पकड़ लिया। जब तक वो कुछ समझ पाता एक लड़के ने उसे थप्पड़ मार दिया। मालकिन ने इसका विरोध तो उनके साथ भी जबरदस्ती करने लगा। उसी दरम्यान मालकिन अपना हाथ पकड़ कर खींचने लगी और तभी अंगुली से हीरे की अंगूठी एक लड़के ने निकाल लिया। कैश में रखे करीब 1.50 लाख रुपए भी लेकर भाग गये। उसी बच वहां आए और लड़कों ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया।

थाना में पहुंची कंप्लेन जिस महिला ने दुकान में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है, वह डिपार्टमेंटल स्टोर की मालकिन रेणु देवी के मकान में ही दो महीने पहले तक किरायेदार थी. उसका आरोप है कि उसके कमरे में 5 लाख का सामान था। जो कमरे से गायब है और वो उसी के रुपए मांग रही थी। वही मामले कि सूचना मिलते ही एसके पुरी थाना घटना स्थल पर पहुँच कर मामले की जाँच कर रहे है.

Share This Article