राहुल गांधी के दौरे पर डिप्टी सीएम का हमला, कहा- संभल में माहौल बिगाड़ना चाहते हैं

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संभल यात्रा को पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया। इस घटना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई ठोस उद्देश्य नहीं है। वह केवल सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लिए संभल जा रहे हैं। उन्होंने यूपी सरकार के आदेश की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताया।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा को सरकारी खजाने का दुरुपयोग करार दिया। इस पर सम्राट चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि लालू और राबड़ी के शासन में सरकारी खजाने की लूट सबके सामने है। ऐसे में तेजस्वी यादव का आरोप लगाना हास्यास्पद है।

वहीं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने सीएम नीतीश कुमार की ‘महिला सम्मान यात्रा’ को लेकर कहा कि इसका बिहार में अच्छा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने राज्य की महिलाओं के लिए तमाम बड़े काम किए हैं। महिलाओं के लिए जिला परिषद में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया। महिलाओं में उनकी लोकप्रियता के मद्देनजर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए हमारी सरकार काम करना जारी रखेगी।

Share This Article