जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा रद्द करने का बड़ा फैसला लिया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह आदेश बिहार में भी पूरी तरह लागू किया जाएगा।सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर ली गई है और यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीजा रद्द होने के बाद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के यहां रुकने का कोई कानूनी आधार नहीं बचेगा और जो नियम का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।देश पर हमला, राजनीति नहीं: सम्राट चौधरीडिप्टी सीएम ने पहलगाम हमले को देश पर सीधा हमला बताते हुए कहा कि दुख और आक्रोश के इस समय में देश को एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने अपील की कि इस मसले पर किसी भी तरह की राजनीति नहीं की जानी चाहिए।उन्होंने जोर देते हुए कहा, “बिहार की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है, और बिहार सरकार इस संकल्प को पूरा करने में हर कदम पर केंद्र सरकार के साथ है।”
सीमा के भीतर घुसकर होगा जवाब-
सम्राट चौधरी ने पाकिस्तान के रुख पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि पाकिस्तान ने पहलगाम नरसंहार में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए भारत से टकराव का रास्ता चुना है, तो अब भारत भी सीमा में घुसकर जवाब देगा।पृष्ठभूमिगौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की जान गई और कई अन्य घायल हुए। इस नृशंस हमले के बाद पूरे देश में गहरा आक्रोश है और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।