NEWSPR डेस्क। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राजभवन में भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने महामहिम उपराष्ट्रपति को फणीश्वरनाथ रेणु की सुप्रसिद्ध रचना परती परिकथा उपन्यास की प्रति एवं अंग वस्त्र भेंट की। मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर बिहार के लिए बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं असंगठित क्षेत्र के कामगारों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी। शिष्टाचार मुलाकात के मौके पर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार भी साथ थे।