टीचर्स डे के अवसर पर विद्यापति भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन, उपमुख्यमंत्री ने कहा- शिक्षा ही विकास का आधार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी के विद्यापति भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घटान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने किया। इसके साथ ही इस अवसर पर कई शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि शिक्षको का देश और राष्ट के विकास में काफी योगदान है देश को बनाने में शिक्षक अहम है हम तमाम शिक्षको को बधाई देते है। शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी शिक्षकों को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। शिक्षा ही विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा वर्तमान युग की जरूरत है। बच्चों के सीखने के लिए यह बहुत ही प्रभावी माध्यम साबित हो रहा है। डिजिटल लर्निंग हमारे जीवन एवं परिवेश के लिए व्यावहारिक एवं स्वीकार्य भी है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैश्विक परिस्थिति के दौरान बच्चों के शिक्षा एवं शिक्षण गतिविधियों को जारी रखने में डिजिटल शिक्षा ने बड़ी भूमिका निभाई है।

उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के भविष्य और युवाओं के जीवन को बनाने और उसे आकार देने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं। गुरुओं से प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन के बदौलत ही हम सफलता के शिखर पर पहुंच सकते हैं। शिक्षकों का राष्ट्र के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् के सदस्य राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, कृष् सर्विस के अध्यक्ष डॉ० जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता, मुख्य प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार, संस्थान के निदेशक संतोष जयसवाल, प्रिंस कुमार राजू, प्रशासनिक सेवा के वरीय पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा, बी.के. चौधरी, रौशन कुमार, सुनील अग्रवाल, सुशील कुमार सहित सम्मानित शिक्षकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Share This Article